Post Indexing
Yoast sitemap
दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम साइटमैप बनाना सीखेंगे और उसे गूगल में अपलोड करना सीखेंगे मतलब हम अपनी वेबसाइट पर चाहे कोई भी पोस्ट डालें या पेज बनाएं तो उसका ऑटोमेटिकली एक साइटमैप बन जाएगा! इस साइट में आपको हम गूगल के साथ वेबसाइट को लिंक करेंगे तो जब भी हम कोई भी वेबसाइट पर पोस्ट लिखेंगे तो वह पोस्ट Yoast Sitemap साइटमैप के माध्यम से गूगल पर रैंक हो जाएगी
Yoast Sitemap कैसे बनाते हैं
साइटमैप एक तरीके का वह नक्शा होता है जो हमारी वेबसाइट पर हर तरह की पोस्ट और पेज को दर्शाता है और हमने अपनी वेबसाइट पर कितनी कैटिगरीज बनाई है कौन से आर्टिकल लिखे हैं उन सभी चीजों का एक नक्शा बन जाता है हम उसे अपनी वेबसाइट पर डालते हैं तो उसे ही हम साइटमैप कहते हैं Sitemap बनाने के लिए हम किसी भी एक्सटर्नल वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं पर अगर आप Yoast Sitemap Plugin का इस्तेमाल करते हो तो इससे आप आसानी से Sitemap बना सकते हो
Yoast Sitemap बनाने के लिए क्या करे
गूगल सर्च कंसोल के साथ वेबसाइट कैसे कनेक्ट करे?
- सबसे पहले हम अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में एक प्लगइन Yoast SEO इंस्टॉल करेंगे और उसे एक्टिवेट करेंगे
- आप इस प्लगइन को इस लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हो
- आपने इसकी जनरल सेटिंग में वेबमास्टर टूल के अंदर गूगल वेरिफिकेशन कोड डालना है
- इस कोड को निकालने के लिए आपको गूगल सर्च कंसोल में अकाउंट बनाना है और यूआरएल प्रोफिक्स में अपनी वेबसाइट का यूआरएल एड्रेस डालना है और अपनी प्रॉपर्टी की वेरिफिकेशन करवानी है
- एचटीएमएल टैग को कॉपी करके आपने गूगल वेरीफिकेशन कोड में Paste करने के बाद इसे सेव करना है
- गूगल सर्च कंसोल की वर्डप्रेस के साथ वेरिफिकेशन हो जाएगी
Yoast Sitemap की सेटिंग्स कैसे करे
- अब हमने Yoast SEO की सर्च अपीयरेंस में उन चीजों को इनेबल करना है जिस चीज को हम गूगल में दिखाना चाहते हैं
- सीक्रेट टैक्सनॉमी में कैटिगरीज, पोस्ट्स, पेजेज को आप दिखाना चाहते हो तो यस कर दो नहीं तो इसे डिसएबल कर दो
- इस साइड को देखने के लिए आपने अपनी वेबसाइट के डोमेन नेम के पीछे sitemap_Index.xml लगाना है
- अब आप गूगल सर्च कंसोल के साइटमैप में जाइए और यहां आपने वही यूआरएल के साथ sitemap_Index.xml लिखकर सबमिट कर देना है
- अभी आपका स्टेटस Couldn’t Fetch के नाम से आएगा पर जैसे ही आप इसे रिफ्रेश करते हो तो यह Sucess हो जाएगा
Sitemap वेबसाइट पर कैसे दिखाते हैं?
- अभी आपने एक प्लगइन डाउनलोड करना है
- प्लगइन में जाने के बाद ADD NEW PLUGIN में जाये और सर्च करे Simple Sitemap और उसे एक्टिवेट करना है
- अब एक नया पेज बनाएं और वहां पर लिखे इस /sitemap और दाएं तरफ से आपने सेलेक्ट (पोस्ट टाइप टू डिस्प्ले) आप यहां पोस्ट और पेज दोनों को सेलेक्ट करें और इस पेज को पब्लिश कर दें
- अब हमारा साइटमैप तैयार हो चुका है और यह गूगल सर्च कंसोल के साथ लिंक भी हो चुका है
- अगर आप इसे साइड में आपको अपनी वेबसाइट में दिखाना चाहते हो तो अपीयरेंस में मैन्यू के अंदर जाकर इस साइटमैप को सेलेक्ट करें और अपनी वेबसाइट के Header और Footer में दिखा सकते हैं
- Write an E-book in 30 Minutes with AI: Earn ₹1 Lakh Monthly! #CodeCraftMarketing
- #dropservice 2 – Build This Portfolio & Start Earning 100k Monthly by Freelancer #CodeCraftMarketing
- #dropservice 3- #ai ke Saath #Faceless #Video Banaye Sirf 10 Minute Mein 2024 #CodeCraftMarketing
- Top 10 Major Issues of Freelancer who do not make contract with clients #codecraftmarketingExplore the top 10 challenges that freelancers encounter in their careers. Gain insights and solutions from #CodeCraftMarketing.
- Create a Freelance Contract in 15 Minutes: Write, Send, and Get Approved! #CodeCraftMarketingAre you looking to simplify your freelancing process? Learn how to create a Freelance Contract in 15 minutes! In this guide, we will walk you through the steps of drafting, sending, and receiving digital approvals for your contracts, ensuring that you are paid on time and appear professional.
- Unlock Creativity: Canva Pro Combo Offer – Buy 1, Get 2 Free! #CodeCraftMarketing
Conclusion
दोस्तों अभी हमने अपनी वेबसाइट पर Sitemap बनाना सीख लिया है और इसे गूगल के साथ लिंक भी कर दिया है अभी आप कोई भी पोस्ट डालोगे या पेज बनाओगे तो वह ऑटोमेटिक गूगल पर रैंक हो जाएगा
वेबसाइट को गूगल पर रैंक करने के लिए यहां क्लिक करें
वेबसाइट ट्राफिक बढ़ाने के लिए यहां क्लिक करें
वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए यहां क्लिक करें
Android.app बनाने के लिए यहां क्लिक करें
well content, i love it